कोरोना वायरस: पुलिस के लिए बनाई स्पेशल किट, ऊना में ट्रायल शुरू

कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पुलिस को स्पेशल किट दी गई हैं। ऊना जिले में फील्ड में तैनात 50 पुलिस कर्मचारियों को यह स्पेशल किट देकर ट्रायल शुरू किया गया है। अतिरिक्त उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया कि जिले में फील्ड में तैनात स्वास्थ्य, सफाई, पुलिस और अन्य कर्मचारियों के लिए करीब 1500 स्पेशल किट तैयार की जा रही हैं।


स्पेशल किट के लिए सिल्वर स्टोन इंडस्ट्री मेहतपुर से कपड़ा खरीदा गया है। स्पेशल किट की सिलाई अंबिका इंडस्ट्री बसाल में करवाई जा रही है। स्पेशल किट को इस तरह से तैयार किया गया है ताकि फील्ड स्टाफ के कपड़े और चेहरा पूरी तरह ढका रहे। इससे संक्रमण का खतरा नहीं होगा। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि डॉक्टरों के लिए भी स्पेशल किट तैयार की जा रही हैं। जिसका ट्रायल किया जाना अभी बाकी है।